आप जब लॉकडाउन में अपने घरों में सुरक्षित हैं तो देश के डॉक्टर मरीजों की देखभाल में दिन रात एक किए हुए हैं. ये डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ही हैं जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा है, फिर भी ये डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर डटे हैं. कोरोना काल में कैसी है डॉक्टरों की जिंदगी? आजतक ने ये जानने की कोशिश की. देखें वीडियो.
Doctors are our frontline warriors in the battle against coronavirus. Here is a story of a Delhi-based doctor, who is away from her family and friends for months now. Watch how Dr Anjuta lives in isolation in covid times.