मध्य प्रदेश के सागर में डॉक्टर ने पुलिस हिरासत में मेडिकल कराने आए आरोपी की जमकर पिटाई की. डॉक्टर ने पुलिस के सामने ही मेडिकल कराने आए आरोपी को चप्पल और डंडों से पीटा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर कैसे मेडिकल कराने आए इस आरोपी को चप्पल और डंडों से पीट रहा है और पुलिस के जवान डॉक्टर को रोकने की बजाय अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश के आदेश दिए हैं.