दिल्ली के पॉश इलाके विकासपुरी में एक डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. राह चलते एक स्कूटी वाले को रबर की बॉल लग गई थी. इससे गुस्से में आए स्कूटी वाले ने 15-20 लोगों के साथ डॉक्टर के घर पर हमला बोल दिया.