scorecardresearch
 
Advertisement

जयपुर में डॉक्टर ने बेड पर चढ़कर मरीज को पीटा, Video वायरल

जयपुर में डॉक्टर ने बेड पर चढ़कर मरीज को पीटा, Video वायरल

मरीज के लिए डॉक्टर ही भगवान होता है, लेकिन जयपुर में तो कुछ ऐसा हुआ कि मरीज को डॉक्टर से ही खतरा हो गया. डॉक्टर का गुस्सा मरीज पर फूटा. जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर दी. जयपुर के SMS अस्पताल का ये वीडियो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह डॉक्टर बेड पर चढ़कर मरीज को पीट रहा है, उसे थप्पड़ मार रहा है. मार से बचने के लिए मरीज हाथ पांव चला रहा है पर डॉक्टर साहब उसे पीटने पर आमादा हैं. आस-पास के मरीजों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया. वीडियो 1 जून का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो से मामला सामने आते ही गहलोत सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

In a shocking incident, a resident doctor mercilessly thrashed a patient in a government hospital in Jaipur. The video said to be shot on June 1 in SMS hospital of Jaipur. The video circulating on social media shows how a resident doctor is continuously slapping the patient and even stepped up on the bed to kick him. Video of the incident has gone viral on social media triggering action against the doctor.

Advertisement
Advertisement