scorecardresearch
 
Advertisement

डॉक्टरों ने ममता सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

डॉक्टरों ने ममता सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल सरकार को हड़ताली डॉक्टरों की मांगें पूरी करने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगें पूरी नहीं कीं तो एम्स में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे. डॉक्टरों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो रविवार को दिल्ली के 14 अस्पतालों में ओपीडी और रुटीन सर्जरी भी बंद होगी.

Doctors of AIIMS Delhi on Saturday called off their protest and gave a 48-hour ultimatum to West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee to meet the demands of the protesting doctors. In their ultimatum, the Resident Doctors Association (RDA) at AIIMS said that if the demands of the West Bengal doctors are not met within 48 hours, they would be forced to resort to an indefinite strike at the Delhi hospital.

Advertisement
Advertisement