कोरोना के इस दौर में देश के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भगवान नजर आ रहे हैं. आज वहीं अपनी बदहाली के लिए सड़कों पर उतरें हैं. यूं तो बिहार का एम्स अस्पताल सुविधाओं और इंतजामों के बड़े बड़े दावे करता है. लेकिन हालात ये हैं कि चार सौ से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं. नर्सिंग स्टाफ वेतन बढ़ोत्तरी, स्थायी नौकरी और स्वास्थ्य बीमा की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर के हड़ताल की बात आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. सरकार की ओर से एक टीम पहुंची और डॉक्टर्स को समझाने की कोशिश की.इतना ही नहीं जब एनएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे तो वहां भी अस्पताल के वार्ड एटेंडेंटो ने मंत्री जी को घेर लिया. देखें वीडियो.