दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कल एक मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. मृतक के परिजनों ने पहले तो वहां मौजूद एक डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी और बाद में खूब नारेबाजी की. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही मरीज की जान गई. इस बीच डॉक्टर की पिटाई के विरोध में अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.