दिल्ली के नए एयरपोर्ट के शुरू होते ही सुरक्षा की पोल खुली. गुरुवार को यहां सबसे बड़े यात्री विमान ए-380 की लैंडिंग होने वाली थी. लेकिन उससे ठीक पहले रनवे के पास ऐप्रन एरिया में एक कुत्ता घूमता नजर आया. हांलाकि इससे फ्लाइट की लैंडिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन अगर वो कुत्ता रनवे तक पहुंच गया होता तो खतरनाक हो सकता था.