भारत के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पत्नी मेलानिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दोनों नेता जब यहां पहुंचे तो सूत का सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया गया.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा. क्या था इस दौरान खास, जानने के लिए देखें, वीडियो.
US President Donald Trump and Melania Trump try their hands at spinning the Charkha at the Sabarmati Ashram. Workers from the Sabarmati Ashram give them a demonstration of the Charkha and how Mahatma Gandhi used the wheel to weave. President Trump has left a thank you note for Prime Minister Narendra Modi on the visitor's book at Sabarmati Ashram.