अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान माना कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. खचाखच भरे स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के उन क्रिकेट सितारों के नाम लिये, जिन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में सरदार पटेल (गुजरात) स्टेडियम अपनी क्षमता से भी ज्यादा भरा नजर आया. 1 लाख 10 हजार से अधिक की क्षमता वाले इस स्टेडियम को देख ट्रंप गदगद नजर आए. उन्होंने कहा, 'आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा.'
Over 1, 25,000 Indian citizens gathered at the newly constructed Motera Stadium in Ahmedabad to welcome US President Donald Trump who is on a visit to India. Soon after Indian Prime Minister Narendra Modi welcomed Trump, POTUS won the hearts of Indian fans by touching two of the most talked about topics in the country. Cricket and Bollywood. Legendary cricketers Sachin Tendulkar and Virat Kohli found a special mention in Trump speech. All over the planet people take great joy in watching Bollywood films, bhangra, and classic films like DDLJ and Sholay. You cheer on great cricketers like Sachin Tendulkar and Virat Kohli, Trump said.