scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, इमरान के सामने ही ट्रंप ने शुरू कर दी मोदी की तारीफ

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, इमरान के सामने ही ट्रंप ने शुरू कर दी मोदी की तारीफ

एक बार फिर अमेरिका में पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई. न्यूयार्क में इमरान के सामने ही ट्रंप ने मोदी की तारीफ शुरू कर दी. ट्रंप ने कहा कि कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर मोदी पर भाषण बहुत आक्रामक था और वहां मौजूद लोग इसे अच्छे से सुन रहे थे. ट्रंप ने इमरान को आईना दिखाते हुए कहा  कि मुझे पाकिस्तान पर भरोसा है लेकिन मेरे सामने जो लोग हैं वो पाकिस्तान पर यकीन नहीं करते. ट्रंप ने इमरान के सामने ये भी कहा कि भारत से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं.

Once again Pakistan had to face embarrassing situation on international platform. On Monday, Prime Minister of Pakistan Imran khan met with American President Donald Trump. During this, President Trump admitted that Narendra Modi had made an aggressive statement on Kashmir and Article 370 during the Howdy Modi event, but added that it was well-received by the crowd. Trump also mentioned that he shares a very good relationship with India, evident from the statement made by the US president at mega event in Houston, Texas.

Advertisement
Advertisement