अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का झारखंड कनेक्शन भी है. इस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं और झारखंड की संस्था श्रुति विजुअल उनकी फोटोग्राफी के काम में लगी हुई है. इस संस्था के सीईओ ने अपना कैरियर शादियों की वीडियोग्राफी से शुरू किया था. जाहिर है ट्रंप के दौरे का झारखंड कनेक्शन राज्य के लिए गौरव की बात है. आजतक के संवाददाता सत्यजीत कुमार ने बात की इस संस्था के CEO से. देखें क्या बोले अरुण प्रकाश.