अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के लिए तैयारियां अहमदाबाद, नई दिल्ली और आगरा में तो चल ही रही हैं, गुलाबी नगरी जयपुर में भी सरगर्मी बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद से आगरा और फिर नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है, लेकिन वह गुलाबी नगरी जयपुर भी जा सकते हैं. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट भी तैयार है. विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ अमेरिकी सुरक्षाकर्मी जयपुर पहुंच गए हैं. कार्गो विमान सी-17 के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. अगले दो दिन तक अमेरिकी सुरक्षाकर्मी जयपुर एयरपोर्ट पर ही तैनात रहेंगे. वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है. इस संबंध में जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बल्हारा ने बताया कि जरूरत पड़ी तो ट्रंप एयरपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं. हम तैयार हैं. देखें आजतक संवाददाता शरत कुमार की ये रिपोर्ट.