scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मोटेरा में ट्रंप का धमाकेदार स्वागत, देखें पीएम मोदी की पूरी स्पीच

VIDEO: मोटेरा में ट्रंप का धमाकेदार स्वागत, देखें पीएम मोदी की पूरी स्पीच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया. इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं. डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा किया और यहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. साबरमती आश्रम के बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम. मोटेरा स्टेडियम में पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में भारत माता की जय के नारे लगवाए. पीएम मोदी ने स्टेज से नमस्ते ट्रंप की आवाज लगाई जिसके बाद स्टेडियम में मौजूदा लोगों ने भी नमस्ते ट्रंप बोला. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या बातें कहीं.

US President Donald Trump has landed in India and has kicked off his first India visit from Gujarat. PM Modi received Donald Trump, Melania Trump, Ivanka Trump and others at the Ahmedabad airport today. Trump and Modi visited the Sabarmati Ashram in Ahmedabad. PM Narendra Modi hosted US President Trump and his delegation and staged a massive roadshow through Ahmedabad. PM Narendra Modi addressed a mega event at the Motera Stadium for the Namaste Trump cultural extravaganza. PM Narendra Modi started his address with Bharat Mata ki Jai slogan. PM Narendra Modi talked about the friendship between India and the USA. Watch full address of PM Narendra Modi here.

Advertisement
Advertisement