डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा. ट्रंप बोले कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप जब लोगों को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी खड़े हुए और ट्रंप से हाथ मिलाया. इस वीडियो में देखें ऐसा क्या हुआ कि बीच भाषण में पीएम मोदी ने मिलाया ट्रंप से हाथ.
US President Donald Trump has landed in India and has kicked off his first India visit from Gujarat. PM Modi received Donald Trump, Melania Trump, Ivanka Trump and others at the Ahmedabad airport today. Trump and Modi visited the Sabarmati Ashram in Ahmedabad. PM Narendra Modi hosted US President Trump and his delegation and staged a massive roadshow through Ahmedabad. Later, Donald Trump addressed the audience at Namaste Trump event. When Trump was addressing the audience, PM Narendra Modi stood up to shake hands with the President. In this video, find out why PM Narendra Modi shook hands with Donald Trump during the speech.