scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रंप ने मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, PM को बताया ‘टफ मैन’

ट्रंप ने मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, PM को बताया ‘टफ मैन’

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां अपने संबोधन की शुरुआत, नमस्ते कहकर की. ट्रंप बोले कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान उज्जवला योजना, इंटरनेट सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि आज भारत बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है, जो इस सेंचुरी की सबसे बड़ी बात है. आपने ऐसा एक शांतिपूर्ण देश होने के साथ हासिल किया है.

US President Donald Trump has landed in India and has kicked off his first India visit from Gujarat. PM Modi received Donald Trump, Melania Trump, Ivanka Trump and others at the Ahmedabad airport today. Trump and Modi visited the Sabarmati Ashram in Ahmedabad. PM Narendra Modi hosted US President Trump and his delegation and staged a massive roadshow through Ahmedabad. Later, Donald Trump addressed the audience at Namaste Trump event. Donald Trump while addressing the audience, heaped praises on PM Modi. Here is what he said.

Advertisement
Advertisement