अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'Namaste Trump' कार्यक्रम में Donald Trump और प्रधानमंत्री Narendra Modi के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली. पीएम मोदी ने भारी भीड़ के बीच ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि 'मेरा दोस्त, भारत का दोस्त है.' वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. यहां देखें 50 तस्वीरों में ट्रंप का दौरा.
US President Donald Trump is in India for a two day visit. After visiting the Sabarmati Ashram with Prime Minister Narendra Modi and receiving a grand reception at the largest cricket stadium of the world in Motera. Trump and his family will visit Agra to visit the Taj Mahal. They will later head to New Delhi. Watch here 50 Images of Donald Trump India Visit.