सिंगापुर में इस सदी की दुनिया की सबसे बड़ी मुलाकात या कहें तो महामुलाकात पर दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के बीच हुई मुलाकात पर. ये मुलाकात 90 मिनट तक चली. दो दौर की बात और फिर वर्किंग लंच के बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी किया और फिर हुआ वो बड़ा ऐलान जिसपर दुनिया की सुरक्षा और शांति का बहुत बड़ा दारोमदार है.