अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 24 और 25 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं, जिसे लेकर भारत में तैयारियां जोरो पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में कितने लोग शामिल होंगे, इसे लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कभी 70 लाख लोगों के शामिल होने का दावा तो कभी कुछ और. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नया दावा किया. उन्होंने पीएम मोदी के हवाले से कहा है कि अहमदाबाद में उनके स्वागत में एक करोड़ लोग आएंगे. ट्रंप का यह दावा इसलिए भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया हुआ लगता है क्योंकि 70 लाख के करीब अहमदाबाद की जनसंख्या है.