नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात और बातचीत का स्टेज सज चुका है,, जगह-तारीख सब तय हो चुकी है...अब पूरी दुनिया सांस बांधकर उस पल का इंजतार कर रही है जब किम और ट्रंप दोस्तों की तरह एक दूसरे को गले लगाएंगे.