scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: दूसरे दिन भी इस्लामिक आतंकवाद पर बरसे ट्रंप, किए कई बड़े ऐलान

VIDEO: दूसरे दिन भी इस्लामिक आतंकवाद पर बरसे ट्रंप, किए कई बड़े ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने ऐलान किया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील होगी. इसी के साथ भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ेगी. अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपिता महात्म गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि देकर की. साझा बयान में पीएम ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच संबंध दो सरकार नहीं बल्कि लोगों के बीच हैं. ये संबंध 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. दोनों देशों के संबंध को आगे बढ़ाने में डोनाल्ड ट्रंप का शानदार प्रयास रहा है. पीएम मोदी बोले कि हम दोनों आज डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा की.

Prime Minister Narendra Modi today said the ties between the US and India are not government to government but are people-centric and people to people. In a joint press statement with US President Donald Trump, who will leave India tonight after a two-day visit, PM Modi said, Yesterday, President Trump received a historical welcome in Motera that will be remembered forever. President Trump said he is optimistic of a trade deal with India.

Advertisement
Advertisement