scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर मसले पर फिर बोले ट्रंप, PM मोदी कहे तो मध्यस्थता के लिए तैयार हैं हम

कश्मीर मसले पर फिर बोले ट्रंप, PM मोदी कहे तो मध्यस्थता के लिए तैयार हैं हम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता की बात दोहराई. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मध्यस्थता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है. मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बात की है. मुझे लगता है कि दोनों को एक साथ आना चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि अगर भारत चाहता है तो वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं.

US President Donald Trump has once again broached the topic of mediating between India and Pakistan to solve the Kashmir dispute. This time he has said that it is on Prime Minister Modi to decide on mediation and he is still open to mediating between Imran Khan and PM Modi. This comes after India categorically denied that PM Modi ever asked for Trump s help in solving the Kashmir dispute.

Advertisement
Advertisement