देश में कोरोना से संक्रमित लोगों को आंकडा बढता चला जा रहा है. हालांकि राहत वाली खबर ये है कि भारत कोरोना की सेकेंड स्टेज से पर है, लेकिन थर्ड स्टेज तक नहीं पहुंचा है. भारत में गुरुवार तक कोरोना के मामले 5865 तक पहुंच गए हैं. अप्रैल महीने के शुरुआती नौ दिनों में कोरोना के मामलों में खासी तेजी देखी गई. इन 9 दिनों में 4000 नये केस सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में हालात काफी चिंतजनक हैं. कोरोना के कहर से बचने के लिए देश के कुछ हिस्सों में सीलिंग की नौबत आ चुकी है. इसीलिए पूरा देश इस सवाल का जवाब पाने के लिए परेशान है कि क्या मौजूदा हालात को देखते हुए क्या हम सही दिशा में जा रहे हैं? बता रहे हैं मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नरेश त्रेहन से.