scorecardresearch
 
Advertisement

जब उफनती लहरों के बीच फंसी शख्स की जान, IAF ने ऐसे किया रेस्क्यू

जब उफनती लहरों के बीच फंसी शख्स की जान, IAF ने ऐसे किया रेस्क्यू

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसकी चपेट में आए शख्स को बचाने भीड़ तो उमड़ी, लेकिन किसी का साहस नहीं हुआ कि उसे आगे बढ़कर बचा लें. बेकाबू बाढ़ में पांव डालने का साहस किसी में नहीं था. ऐसे में कई घंटों के बाद वायुसेना देवदूत बनकर आई और रस्सी की मदद से शख्स को किसी तरह से बाहर निकाला गया. रविवार की पूरी रात शख्स एक पेड़ के सहारे जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. देखिए वायुसेना ने कैसे किया रेस्क्यू ऑपरेशन इस वीडियो में.

The Indian Air Force personnel on Monday airlifted a man who was stranded at Khutaghat dam in Chhattisgarh Bilaspur district due to the heavy flow of water. Watch IAF Rescue operation in this video.

Advertisement
Advertisement