scorecardresearch
 
Advertisement

लालबत्ती कार पर BJP झंडा, बोनट पर दारू पीते शख्स का VIDEO वायरल

लालबत्ती कार पर BJP झंडा, बोनट पर दारू पीते शख्स का VIDEO वायरल

हरियाणा के यमुनानगर में एक शख्स के दो वीडियो वायरल हुए हैं. इन दोनों वीडियो में शख्स लालबत्ती लगी कार की कभी छत और कभी उसके बोनट पर फिल्मी गानों पर झूमते हुए दारू पीते दिख रहा है. तेज रफ्तार दौड़ती इस कार पर बीजेपी के झंडे भी लगे हुए हैं. शख्स बीच-बीच में विक्ट्री साइन भी दिखता है. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी शख्स गुलशन और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी शख्स का कहना है कि उससे गलती हो गई. उसके रिश्तेदार की चुनाव में गाड़ियां लगी थी. उसे पोस्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं. उसका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement