मुंबई में बैंकों के एटीएम में पैसा डिपोजिट करने वाली कंपनी का ड्राइवर ही वैन से पैसे लेकर भाग गया. बिर्ग्स आर्या कंपनी मुंबई के कई बैंकों के एटीम को रुपयों की सप्लाई करती है. ड्राइवर ने करीब तीन किलोमीटर गाड़ी भगाकर मैगा मॉल के पास गाड़ी खड़ी की और वैन से 40 लाख रुपए निकालकर फरार हो गया.