दौलत का नशा कैसा होता है. ये बीती रात राजधानी दिल्ली में देखने को मिला. कार सवार लड़के-लड़कियों ने आधी रात को बीच सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. वो भी तब. जब वे तेज़ रफ़्तार में एक गाड़ी को टक्कर मार चुके थे. बाद में वे मीडिया से भी उलझ गए और एक टीवी चैनल का कैमरा तोड़ डाला.