भरतपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी तक ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश की गई. ड्रग्स पेठा मिठाई के अंदर छिपा कर रखे गए थे. भरतपुर सेंट्रल जेल में मंगलवार शाम एक विराचाधीन कैदी से मिलने एक शख्स आया और पेठा मिठाई का पैकेट दे गया. पर जेलकर्मी को शक हुआ और जैसे ही मिठाई की जांच की गई तो जेलकर्मी हक्के-बक्के रह गए. दस पेठा मिठाई के अंदर छोटे-छोटे गोले बनाकर चरस रखे गए थे.