मुंबई के थाने में शराब के नशे में चूर एक महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. नशे में धूत महिला पुलिस वालों के सामने बीयर पीती रही. महिला खुद को हिरासत में लेने पर पुलिसवालों को अंजाम भुगतने की धमकी देने लगी. थाने में ये सबकुछ होता रहा, पुलिस चुपचाप देखती रही.