रुड़की में एक सनकी शराबी ने शराब ना मिलने पर सेल्समेन की बाइक को आग के हवाले कर दिया. बाइक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई. बड़ी मशक्कत से आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया. आग लगाकर आरोपी फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी की इन तस्वीरों में देखिए. एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे संदिग्ध तरीके से खड़ा है. इसे ही आरोपी बताया जा रहा है. आरोपी काफी देर इधर-उधर चहलकदमी करता रहा और फिर नजरें बचाकर उसने सेल्समैन की बाइक को आग के हवाले कर दिया. हालांकि आग लगाने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई.
High on alcohol, a drunkard set the bike of a salesman on fire. The act of drunkard created chaos. After setting the bike ablaze, drunkard left the place. Though, the police have arrested the accused. Watch this full report.