scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: शराब के नशे में घर में घुसा दी कार, पानी की टंकी पर चढ़ा डॉक्टर

VIDEO: शराब के नशे में घर में घुसा दी कार, पानी की टंकी पर चढ़ा डॉक्टर

कहीं शराब पर मारामारी हो रही है तो कही शराब पीकर बवाल मचाया जा रहा है. कोई नशे में कार से दीवार तोड़ रहा है तो कोई मारपीट कर रहा है. 40 दिनों से जमा जोश कुछ ऐसा भड़का कि एक जनाब ने सड़क छोड़कर मकान में कार दौड़ा दी. ये हैरतअंगेज तस्वीरें फरीदाबाद की हैं. कार चलाने वाला नशे में था और उसे होश ही नहीं रहा कि कब उसकी गाड़ी सड़क से उतरकर मकान में घुस गई. कुछ देर तक पहले तक डॉक्टर साहब ड्यूटी पर मुस्तैद थे, लेकिन शराब के ठेके खुलते ही शोले के वीरू बन गए. नशे में धुत डॉक्टर को पानी की टंकी पर चढ़ा देख अफरातफरी मच गई. पुलिस की टीम ने जैसे तैसे इन्हें नीचे उतारा.

Advertisement
Advertisement