कानून के रखवाले सरेआम कानून का उलंघन कर रहे हैं. कानपुर में एक पुलिस वाले ने इतनी शराब पी ली कि उसका खड़ा होना मुश्किल हो गया. नशे में टल्ली दरोगा सड़क पर गिर गया. देखिए शराब के नशे में दरोगा ने किस तरह वर्दी को बदनाम किया.