scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर के कुलगाम में एसओजी के DSP अमन ठाकुर शहीद

कश्मीर के कुलगाम में एसओजी के DSP अमन ठाकुर शहीद

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आतंकियों की गोली से एसओजी के डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि घाटी में करीब 60 आतंकी सक्रिय हैं. इसमें 35 पाकिस्तानी आतंकी हैं. इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान छेड़ रखा है. देखें ये वीडियो.

DSP Aman Thakur has lost his life in an encounter between security forces and terrorists in Pulwama district of Jammu and Kashmir on Sunday. Two Army personnel have got injured. As per reports, nearly 60 terror groups, including 35 from Pakistan, are active in the Valley. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement