क्या गिरफ्तार होंगे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया? कुंडा में हुई डीएसपी की हत्या के मामले में सीबीआई ने चार FIR दाखिल की है और इसमें से एक में राजा भैया पर हत्या और लोगों को उकसाने समेत समेत छह संगीन धाराएं लगाई गई हैं. सीबीआई की दिल्ली से रवाना हो चुकी है और सवेरे कुंडा पहुंचेगी. लेकिन सवाल ये है कि क्या गिरफ्तार होंगे राजा भैया.