दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह बारिश से मौसम सुहाना हो गया.पिछले कई दिन से लगातार पड़ रही गर्मी से बारिश ने राहत दी है. सुबह से ही रुक-रुककर कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो रही है. बारिश अब इतनी तेज हो रही है कि बाहर अंधेरा छा गया है. दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया. पानी भरने से इसमें से गुजर रही डीटीसी की एक बस उसमें फंस गई. ड्राइवर और कंडक्टर बस से निकलकर छतों पर चढ़ गए. तस्वीरें डराने वाली हैं. पहली ही बारिश ने राजधानी दिल्ली का क्या हाल कर दिया है. ये तस्वीरें बयां कर रही हैं.
Heavy rains that lashed Delhi-NCR early Sunday left the city waterlogged in various areas. A DTC bus with Driver and conductor got stuck after getting submerged under the Minto Bridge. Driver and conductor aboard the bus had to get on the roof of the bus to save themselves. Fire Department personnel had to rescue the people aboard the bus with the help of a ladder.