दिल्ली में एक बार फिर गुस्सा जिंदगी पर हावी हुआ. मामूली बात पर बाइक पर सवार युवक ने DTC ड्राइवर की हेलमेट से पीट-पीट जान ले ली. डीटीसी बस से टक्कर के बाद अपनी मां के साथ बाइक से गिर पड़ा था. इससे गुस्साए युवक ने ड्राइवर की पिटाई कर दी. वारदात दिल्ली के मुंडका इलाके की.