दिल्ली यूनिवर्सिटी में देशद्रोह पर एक बार दंगल छिड़ चुका है. रामजस कॉलेज में देशद्रोह के कथित आरोपी जेएनयू के छात्र उमर खालिद को मिले न्योते से शुरू हुए इस विवाद को करगिल शरीद की बेटी गुरमेहर के वीडियो ने और परवान चढ़ाया. आज एबीवीपी, एनएसयूआई, और लेफ्ट के छात्र संगठन अपना-अपना मोर्चा खोले हैं.लेफ्ट के छात्र संगठनों का इस वक्त चल रहा है विरोध मार्च.