दिल्ली यूनिवर्सिटी में छिड़े देशद्रोह बनाम देशभक्ति के घमासान की.एबीवीपी के छात्र आज मार्च निकाल रहे हैं.एबीवीपी का कहना है कि ये मार्च सिर्फ उनके संगठन का नहीं हर स्टूडेंट का है जो कैंपस में शांति और अमन चाहता है.पढ़ाई-लिखाई चाहता है.एबीवीपी के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.पैरामिलिट्री फोर्स और महिला दस्ता भी मुस्तैद किया गया है.