दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एक छात्रों के गुट की ओर से कथिततौर पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करने और फिर एबीवीपी के कार्यर्ताओं के बीच झड़प होने का विवाद बढ़ गया है.कहा जा रहा है कि दो गुटों के छात्रों में हुई झड़प को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया जिसके विरोध में एक गुट के छात्रों ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के मुख्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज किया जो बिल्कुल गलत है. पुलिस मुख्यालय पर हंगामा करने वाले छात्रों के साथ उमर खालिद भी मौजूद था.