वीडियोज जो हुए वायरल में आज देखिए कुंभ नगरी प्रयागराज में लगे पोस्टर में प्रियंका गांधी बनी को दुर्गा बताया गया है. इन पोस्टर्स में लिखा है- कांग्रेस की दुर्गा करेगी शत्रुओं का वध. वहीं दुबई में एक साईकिल सवार ने जो किया उसे देखकर सबके होश उड़ गए. सवार ने हेलिकॉप्टर से एक बिल्डिंग की छत पर पहुंचा और देखते ही देखते साईकिल समेत छलांग लगा दी. आप भी देखिए ये हवा में होश उड़ा देने वाला स्टंट. इसके अलावा देखें, अमेरिका में ठंड का कहर और गुजरात के राजकोट में बेकाबू आग का तांडव.