नवरात्रि के दौरान संधि पूजा एक महत्वपूर्ण परंपरा है. यह पूजा अष्टमी तिथि समाप्त होने और नवमी तिथि शुरू होते ही की जाती है. संधि पूजा क्यों है दुर्गा पूजा के दौरान सबसे शक्तिशाली प्रार्थना और क्या है इसका महत्व, जानिए आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल की इस रिपोर्ट में.