दुर्गा पूजा के दौरान देशभर में बनाए गए पंडालों में भव्य मूर्तियां देखीं जाती हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोलकाता से आए मूर्तिकार करीब 6 महीने की तैयारी के बाद मां के इन रूपों को गढ़ते है. कैसी होती है ये तैयारी और क्या होता है इनमें खास, जानने के लिए देखिए नयनिका सिंघल की कारीगरों से बातचीत.