scorecardresearch
 
Advertisement

मंदी-पटाखों पर बैन से रावण बनाने वाले नाराज, खुद ही फूंके पुतले

मंदी-पटाखों पर बैन से रावण बनाने वाले नाराज, खुद ही फूंके पुतले

महंगाई और पटाखों की बिक्री पर रोक का असर रावण बनाने वाले कारोबारियों की जेब पर पड़ा है. रावण बनाने वाले लोगों का मानना है कि महंगाई और पटाखों पर रोक की वजह से लोग इस बार दशहरा पर रावण लेने नहीं आए और उनके पुतले नहीं बिक सके. इस वजह से वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन और सुभाष नगर में रावण के पुतले पड़े हुए नजए आए. बीती रात तो रावण बनाने वाले लोगों ने खुद ही कई पुतलों को या तो तोड़ दिया या उनमें आग लगा दी. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement