scorecardresearch
 
Advertisement

आंधी-तूफान से कई राज्यों में भारी तबाही

आंधी-तूफान से कई राज्यों में भारी तबाही

आंधी तूफान ने देश के कई शहरों में कहर बरपाया है. राजस्थान में आंधी-तूफान की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है जबकि मध्य प्रदेश में 10 लोगों की जान गई है. पूरे देश में आंधी तूफान के चलते 28 लोगों की मौत हुई है. आज भी मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के भी कई इलाकों में जानलेवा आंधी-तूफान ने दस्तक दी. राजस्थान के प्रतापगढ़ औऱ झालावाड़ में तेज आंधी और बारिश ने लोगों का जीना-मुहाल कर दिया. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे सड़क पर आ गिरे.

The prevailing weather conditions in northern India are likely to cause of heavy rainfall, a thunderstorm and lighting in Madhya Pradesh, Rajasthan and Gujarat. Due to heavy rainfall and thunderstorm Nine people lost their lives in Gujarat, fifteen in Madhya Pradesh and nine in Rajasthan. Thunderstorm circulation over northeastern parts of India. As per the condition, weather bureau imposed high alert. There were 28 deaths. To get more information watch the video.

Advertisement
Advertisement