क्रांति कैसे आती है इसका कोई मुहावरा नहीं है, लेकिन डिजिटल क्रांति कैसे आती है इसका एक मॉडल हमारे सामने रखा गया है. ये मॉडल छत्तीसगढ़ की सरकार ने रखा है. इस मॉडल के तहत एक कंपनी को 2278 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है, 55 लाख मोबाइल की खरीद के लिए. इसके पीछे सरकार की सोच तो रमन सिंह ही जानते होंगे लेकिन विपक्ष इसे चुनाव का डाटा पैक बता रहा है.