E-Aadhaar डाउनलोड करने का एक तरीका है Enrolment ID, जो 28 अंक का कोड होता है. यह कोड एनरोलमेंट प्रॉसेस के वक्त दिया जाता है. लेकिन क्या हो अगर आपको न आधार नंबर याद आ रहा हो, न ही एनरोलमेंट प्रॉसेस के वक्त मिलने वाली Enrolment ID. खौर, इन दोनों चीजों के बिना भी आप अपने स्मार्टफोन में E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप UID या EID Retrieve करनी होगी. आइए जानते हैं आप कैसे E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. देखें ये वीडियो.