लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. कार्यक्रम के सत्र- जो जीतेगा वही सिकंदर ..! में आमंत्रित रहे- बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी. भारत-चीन विवाद पर मनीष तिवारी ने कहा कि 1967 में कई ऐसे क्षण रहे जब भारत की सेना ने साहस दिखाया. 1967 में हमारे जांबाज सैनिकों ने चीन को सबक सिखाया था. वहीं, मनीष तिवारी ने कहा कि भारत-चीन विवाद में हम देश की सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी पड़ोसी देश भारत की जमीन पर कब्जा करता है तो पूरे देश को एकजुट होना चाहिए.ये मुद्दा भाजपा और कांग्रेस का सवाल नहीं बल्कि देश का सवाल है.