लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. कार्यक्रम के सत्र- मोदी है तो मुमकिन है, में आमंत्रित रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव. चर्चा के दौरान राम माधव ने एक सवाल के जवाब में कहा किमुझे भी यकीन नहीं था कि 370 कभी हट सकता है. क्या खास रहा इस सत्र में, जानने के लिए देखें ये वीडियो.