लद्दाख की सरहद पर करीब एक महीने से चीन से जारी तनातनी पर चर्चा के लिए आजतक ने e-एजेंडा कार्यक्रम की सीरीज में 'सुरक्षा सभा' का आयोजन किया है. कार्यक्रम के सत्र- जय हो ..!, में आमंत्रित रहे बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व भारतीय राजनयिक जी पार्थसारथी, भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित और रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) जनरल शंकर प्रसाद. क्या खास रहा इस सत्र में, जानने के लिए देखें ये वीडियो.