scorecardresearch
 
Advertisement

'आपकी कोरोना टेस्टिंग तुरंत हुई, 3 घंटे में आ गई रिपोर्ट', केजरीवाल पर बरसे गंभीर

'आपकी कोरोना टेस्टिंग तुरंत हुई, 3 घंटे में आ गई रिपोर्ट', केजरीवाल पर बरसे गंभीर

आजतक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2020 के महामंच पर पूर्व और मौजूदा स्टार क्रिकेटरों ने कोरोना के बाद खेल के बदलते स्वरूप को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान वर्ल्ड कप 2011 की विजेता रही टीम इंडिया के सदस्य और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली को अनलॉक नहीं करना चाहिए था. गंभीर ने कहा कि 6 महीने पहले दिल्ली के एक अस्पताल में गया और देखा कि एक बेड पर तीन-तीन बच्चे लेटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का इलाज तो एम्स और सफदरजंग में हो जाएगा, टेस्ट की रिपोर्ट 3 घंटे में आ जाएगी, लेकिन आम जनता का क्या जिसकी रिपोर्ट अटकी रहती है. देखिए वीडियो.

During the Mega Cricket Conclave of AajTak E-Salaam Cricket 2020 former cricketer and BJP leader Gautam Gambhir said that Delhi should not have been unlocked. Gambhir said that Kejriwal will be treated in AIIMS and Safdarjung, his COVID test report will come in 3 hours, but what about the public? Watch video.

Advertisement
Advertisement